“Farokh Engineer Honoured at IND vs ENG Match – क्लाइव लॉयड को भी मिला खास सम्मान, क्रिकेट फैन्स हुए भावुक”

Farokh Engineer Honoured

ND vs ENG Test 2025 ke dauraan, जब Old Trafford stadium पर एक कटे की टक्कर देखने के लिए फैंस पुरे जोश में डूबी हुए थी, तभी क्रिकेट के चाहने वाले के लिए एक खास पल ने stadium में मौजूद सभी लोगो को भावुक कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ Farokh Engineer और  वेस्टइंडीज के  पूर्व महान कप्तान Clive Lloyd को मैदान पर सम्मानित किया गया। यह क्रिकेट के चाहने वालों के लिए यह सुनहरा का फल था। 

Farokh Engineer, कभी Old Trafford stadium पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. आज इस मैदान पर उनकी क्रिकेट योगदानों के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। वेस्टइंडीज के वरिष्ठ खिलाड़ी Clive Lloyd को भी सम्मानित किया गया। Clive Lloyd को। क्रिकेट लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पल दोनों क्रिकेटरों के लिए एक शानदार पल था। इससे दोनों की वह पुरानी यादें, ताजा हो गई है।

इस article में जानिए इस सम्मान समारोह की पूरी कहानी, फारुख इंजीनियर के cricket careers ke highlights, aur unke जीवन से जुड़े अनसुने किस्से।

Farokh Engineer Honoured: कौन हैं ये क्रिकेट लीजेंड?

Farokh Engineer का जन्म 25 फरवरी, 1938, को मुंबई में हुआ था। अब फारुख इंजीनियर की Age 87 year हो गयी है। यह मूल रूप से मुंबई के रहने वाले है। इन्होने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 46 टेस्ट मैच खेला, जिसमे उन्होंने 2611 रन बनाया। इसके अलावा इन्होने 17 स्टंपिंग और 69 कैच भी पकड़ा। इन्होने भारत के लिए 5 one day मैच भी खेला है 

इसके के अलावा फारुख इंजीनियर को 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया था। इंग्लैंड में सम्मानित होने वाले Farokh Engineer दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले सचिन तेंदुलकर को इंग्लैंड में सम्मानित किया जा चुका है.

Farokh Engineer Stats (Career Overview)

🏏 Farokh Engineer – Career Statistics

Format Matches Runs Batting Average 100s Catches / Stumpings
Test 46 2,611 31.08 2 66 / 16
ODI 5 114 22.80 0 3 / 2

Clive Lloyd को मिला Lifetime Achievement Award

वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी और पूर्व महान कप्तान Clive Lloyd को भी क्रिकेट के प्रति उनके शानदार प्रदर्सन के लिए Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया गया। Clive Lloyd ने वेस्टइंडीज के लिए 110 टेस्ट और 87 One day मैच खेला, जिसमे 7515 रन बनाया। वही One day क्रिकेट में उन्होंने 69 इनिंग में 1977 रन बनाया है। Lloyd ने वेस्टइंडीज के लिए 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए, हुए उन्होंने वेस्टइंडीज टीम को जीत दिलाई।

ओल्ड ट्रैफर्ड समारोह के मुख्य Highlights

भारत और इंग्लैंड बीच मैनचेस्टर के Old Trafford stadium पर खेले जा रहे टेस्ट मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर बुला कर सम्मानित किया गया, इन दोनों क्रिकटेरो के नाम पर Old Trafford stadium पर स्टैंड बनाया गया, जो की यह पल दोनों खिलाड़ियों के किसी यादगार पल से काम नहीं था। फारुख इंजीनियर इस दौरान भावुक दिखे और फैंस स्टैंड में खड़े हो कर दोनों खिलाड़ियों के लिए तालियों बजायी। और फारुख इंजीनियर दूसरे खिलाडी है, जिनके नाम पर स्टैंड बनाया गया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के स्टेडिम के अंदर स्टैंड बनाया जा चूका है 

Read more

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *