South Africa vs Australia Champions: AB de Villiers की 4 साल बाद वापसी और Australia पर अकेले भारी पड़ने की कहानी!

AB de Villiers

South Africa vs Australia Champions: क्रिकेट में, जब दो दिग्गज टीमें आमने-सामने होगी, तो यह खेल का मैदान नहीं बल्कि जंग का मैदान बन जाता है। ऐसे ही एक मुकाबला Australia Champions vs South Africa Champions के बिच 27 जुलाई को खेला गया।

इस WCL 2025 को एक खिलाडी ने और खाश बना दिया जो मैदान पर 4 साल बाद वापसी कर रहा था। उसने अकेले पूरी Australia Champions भरी पड़ा। जाने कैसे AB de Villiers पड़े भरी पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम पर 

कैसे AB de Villiers ने पलट दिया पूरा मैच?

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बीच खेले गए मुकाबले में Mr 360 के नाम से मशहूर AB de Villiers ने ऐसी बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया। सभी खिलाडी और उनके चाहने वाले दांग रहे गए। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग ही नहीं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।

उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 46 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 123 रनो की धुआंधार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 गननचूमी छक्के लगे। WCL 2025 में यह इनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले इन्होंने इंडियन चैंपियंस के खिलाफ भी शतक लगाया था।

South Africa vs Australia Champions मुकाबले की पूरी झलक

इस मैच में South Africa Champions ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस मैच के कप्तान Aaron Phangiso का यह फैसला बहुत जल्दी ही सही साबित होते हुए दिखा। साउथ अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ी करने आए AB de Villiers और JJ Smuts ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 187 रनो की साझेदारी की। इन दोनों की 187 रनों की साझेदारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट होकर 241 रनों का  पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस लक्ष्य का पीछा करने उतरी। पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 146 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए बिन कटिंग ने ही 59 का योगदान दिया है। बाकि और कोई भी प्लेयर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। 

WCL 2025 Points Table में इस जीत का असर

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत, बड़ी जीत हासिल करते ही वह प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीम बन गयी है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस 4 मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल की टॉप पर आ गयी है वही दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और तीसरे ऑस्ट्रेलिया की टीम है। 

Read more: World Championship of Legends 2025 Where to Watch in India: TV Channels, Streaming Links, and Schedule”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *