Anshul Kamboj Stats & Career – गेंदबाजी में कमाल करने वाले खिलाड़ी की पूरी प्रोफाइल

Anshul Kamboj Stats & Career

भारत और इंग्लैंड बीच खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम चोट से जूझ रही है टीम के कई खिलाडी चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम ने बैकअप के लिए युवा गेंदबाज़ Anshul Kamboj को टीम में शामिल किया है जाने Anshul Kamboj Stats & Career के बारे में पूरी प्रोफाइल जानकारी 

Anshul Kamboj Stats & Career– अब तक का प्रदर्शन

Anshul Kamboj एक भारतीय खिलाडी है। इन्होने अपने घरेलु क्रिकेट की शुरुआत हरियाणा से ही किया था यह एक लम्बे कद के दये हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है और जरुरत पड़ने पर बल्लेबाज़ी भी कर सकते है इन्होने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और current में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है आज हम घरेलु क्रिकेट और आईपीएल Anshul Kamboj stats & Career के बारे में जानेगे इस लेख में 

🏏 Anshul Kamboj Batting & Fielding Stats
FormatMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC2434448651*16.2066573.08015822100
List A25935519*9.1634161.76005480
T20s301611661713.2059111.860071100
🎯 Anshul Kamboj Bowling Stats
FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC2441349418087910/4910/6822.883.1044.2221
List A25251170808404/224/2220.204.1429.2300
T20s3030518689343/123/1220.267.9815.2000
🏆 Anshul Kamboj T20 Stats (IPL)
TournamentTeamsMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
IPL2 teams1164165*8.0014114.28002040
TournamentTeamsMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
IPL2 teams1111189286103/133/1328.609.0718.9000

Anshul Kamboj कौन हैं?

Anshul Kamboj का जन्म हरियाणा के कर्नल जिले में हुआ था। इन्होने फरवरी 2022 में हरियाण के लिए रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया था। रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा दर्शन करने के बाद उन्हें बहुत जल्द विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला। उन्होंने 2022–23 में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा  की तरफ से डेब्यू किया। में Anshul Kamboj इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद अपनी कड़ी मेहनत और अच्छे प्रदर्सन से उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, T20 आईपीएल और आप इंडियन टीम में सिलेक्शन होने जा रही है।

Anshul Kamboj Stats & Career Highlights

  • Anshul Kamboj ने हरियाणा के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में एक परी में 10 विकेट लेने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2024 रणजी ट्रॉफी में 22 मैच खेला, जिसमे उन्होंने 22. 66 की औसत से इन्होने 74 विकेट लिया था। 
  • इस के बाद इन्होने 2023 24 में विजय हजारे ट्रॉफी खेला जिसमे इनका प्रदर्सन शानदार रहा इन्होने 10 मैचों में 17 विकेट लिया इन सभी प्रदर्सन के दम पर इनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला 

Anshul Kamboj Age

Anshul Kamboj की Age अभी 24 साल है और इतनी कम उम्र में उन्होंने खुद को एक उभरते तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है। Haryana जैसे राज्य से आने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और स्किल से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने स्कूल और क्लब स्तर से की थी। लगातार मेहनत और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के दम पर उन्हें रणजी टीम में मौका मिला।

Anshul Kamboj की खास गेंदबाजी तकनीक और Style

  • उनकी गेंदबाज़ी technique और गेंदबाज़ो से अलग है
  • Seam position बहुत ही शानदार रहता है
  • उनको और गेंदबाज़ो के मुकाबले ज्यादा Bounce generate करने की ability है
  • डेथ ओवर में स्लोवेर,Reverse swing और cutters का अच्छा इस्तेमाल करते हैं
  • उनका Bowling action काफी सिंपल है जिसकी वजह से उनको लम्बे स्पेल्स में आसानी होती है 

FAQ Section (Featured Snippet Friendly)

Q1: Anshul Kamboj कौन हैं?
Ans: Anshul Kamboj एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट और IPL में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Q2: Anshul Kamboj की बॉलिंग स्पीड क्या है?
Ans: उनकी औसत गेंदबाजी स्पीड 135-140 km/h के आसपास रहती है।

Q3: Anshul Kamboj ने IPL में कितने विकेट लिए हैं?
Ans: उन्होंने IPL में अब तक 11 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

Q4: Anshul Kamboj का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर क्या है?
Ans: Anshul ने IPL में 3/13 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Q5: क्या Anshul Kamboj बल्लेबाजी भी करते हैं?
Ans: हां, वो लोअर ऑर्डर बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में कुछ अहम पारियां खेल चुके हैं।

Read more: “Ishan Kishan ka Full Tadka: Stats, Girlfriend, Birthday, Height, Age aur Latest News 2025!”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *