Jasprit Bumrah
| |

Jasprit Bumrah’s Elite Historic Achievements in 2025 Tests में रचा इतिहास, इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने!

इंग्लैंड साथ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में Jasprit Bumrah का एक बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है इस बात की पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे | लीड्स में   खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यह देखने को भी मिला, इस मैच में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम के साथ जोड़ा है | 

भारत के तेज़ गेंद बाज़ Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लीड्स में पहले मैच टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में बहुत ही शानदार गेंदबाज़ी किया | बुमराह ने मैच के दिन खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को आउट कर चुके थे |

 और तीसरा विकेट लेने के साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है | बुमराह भारतीय टीम एक अनुभवी खिलाडी है और टीम में गेंदबाज़ी की अगुआ है | 

इससे पहले यह कार्य पूर्व गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान सालो तक तेज़ गेंदबाज़ी की अगुआई की है | बुमराह ने मैच की पहेली पारी में 5 विकेट लिया , और उन्होंने ओली पोप और बेन डकेट के बिच बन रही साझेदारी को तोडा India के तेज़ गेंदबाज़ो ने अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे |  

Jasprit Bumrah ने अपने किये तीन विकेट  

England ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया भारत ने अपनी पहेली पारी में सरे विकेट खो कर 471 रनो पर आल आउट हो गयी, 

भारत के लिए तीन बल्लेबाज़ों ने शानदार सतक लगाया और जवाब में इंग्लैंड की टीम भारत से 6 रनो से पीछे चल रही है इंग्लैंड के लिए पोप ने 100 रनो की पारी खेली बेन डकेत 62 और हैरी ब्रूक 99 रनो की पारी खेली | 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और प्रसिद कृष्णा ने तीन तीन विकेट लिए है |  

बुमराह ने दिया शुरुआती झटका 

इंग्लैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी जैक क्रावले को Jasprit Bumrah ने बहुत सस्ते में चला किया था | इसके बाद भी भारत ने कुछ अच्छे मौके गवाए जिससे की इंग्लैंड को सभालने का मौका मिला |

 सिर्फ 15 रनो के स्कोर पर जडेजा ने बेन डकेत का कैच छोड़ा था | जिसका इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने भरपुर फ़ायदा उठाया | दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के शानदार 122 रन जोड़े | 

बुमराह ने क्रावले और जो रुट को भी आउट किया टेस्ट क्रिकेट में ये 10 बार बुमराह का शिकार बने है जो रुट   

दूसरे दिन बूम-बूम बुमराह का जलवा

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली यह टेस्ट सीरीज में Jasprit Bumrah की भूमिका बहुत ही “महत्त्वपूर्ण” होने वाला है उन्होंने इस मैच में साबित भी किया है की वह क्यों इतने महत्त्वपूर्ण क्यों है और इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी कारनामा अपने नाम किया |

 बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन गए है | बुमराह ने इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है

 बुमराह ने अब तक 147 विकेट लेके शीर्ष पर है अब उनके पीछे पूर्व  भारती स्पिनर गेंदबाज़ अनिल कुंबले 141 विकेट के साथ तीसरे और ईशांत शर्मा 130 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

गेंदबाज   विकेट  

जसप्रीत बुमराह 147

वसीम अकरम 146

अनिल कुंबले 141

इशांत शर्मा 130

मोहम्मद शमी 123

Read more

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *