India vs England Test Series 2025
| | |

India vs England Test Series 2025 | रोमांचक भिड़ंत के लिए तैयार हो जाइए! एक ऐतिहासिक टकराव

India vs England Test Series 2025 | रोमांचक भिड़ंत के लिए तैयार हो जाइए!

क्रिकेट  के चाहने वालो के लिए 2025 के शुरुआत में 5 मैचों का रोमांच करि सीरीज देखने को मिलाने वाला है | India vs England Test Series 2025 एक बार फिर क्रिकेट के चाहने वाले की दिल की धड़कने वाले है |

 इंग्लैंड की सर जमीने पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और हर मैच का एक अपना रोमांच होगा | 

आज हम आपको बताने वाले है टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल दोनों टीमों के प्लेइंग 11, और मैच को लाइव कहा पे देख सकते है, और कुछ पुराने दिलचस्प आंकड़े  आपको बताने वाले है 

India vs England Test Match Schedule 2025 कहां और कब होंगे मैच?

India vs England Test Match Schedule 2025 इस तरह तय हुआ है:

मैचतारीखवेन्यू
पहला टेस्टJun 20, Fri – Jun 24, TueHeadingley, Leeds
दूसरा टेस्टJul 02, Wed – Jul 06, SunEdgbaston, Birmingham
तीसरा टेस्टJul 10, Thu – Jul 14, MonLord’s, London
चौथा टेस्टJul 23, Wed – Jul 27, SunEmirates Old Trafford, Manchester
पांचवां टेस्टJul 31, Thu – Aug 04, MonKennington Oval, London

हर मैच सुबह 3:30 PM बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। सभी मैदान भारतीय उपमहाद्वीप की स्पिन-फ्रेंडली पिचों के लिए जाने जाते हैं – जो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की असली परीक्षा लेंगे।

हर मैच दोपहर  3:30 pm बजे ( भारतीय समयानुसार ) खेला जायेगा | ये सभी मैच इंग्लिश condition में खेले जायेंगे | यह मैच इंग्लैंड घर पर खेला जाना है जिससे इंग्लैंड को काफी मदत मिलेगी होम कंडीशन होने की वजह से   

India vs England Test Series 2025 कौन-कौन होंगे मैदान में? संभावित टीमें

 भारत की संभावित प्लेइंग 11:

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • अभिमन्यु ईश्वरन
  • साई सुदर्शन
  • यशस्वी जायसवाल
  • करुण नायर
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • रविंद्र जडेजा
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • शार्दुल ठाकुर
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर / उपकप्तान)
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  • मोहम्मद सिराज
  • जसप्रीत बुमराह
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • आकाश दीप
  • अर्शदीप सिंह
  • कुलदीप यादव
  • हर्षित राणा 

🏴 इंग्लैंड की संभावित टीम:

  • बेन स्टोक्स (कप्तान)
  • जो रूट
  • ओली पोप
  • बेन डकेट
  • ज़क करौली
  • हैरी ब्रूक
  • जैकब बेथेल
  • क्रिस वोक्स
  • क्रिस वोक्स 
  • शमूएल जेम्स कुक
  • शोएब बशीर
  •  ब्रीडों कार्स  
  • जोश टंग 
  • जमी ओवरटोन

इस बार भारत की टीम घरेलू हालात का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड “बेसबॉल” जैसी तेज़ टेस्ट रणनीति से भारत को चौंकाने की कोशिश करेगा।

दोनों टीमों के अंतिम प्लेइंग 11 इन प्लेयर्स में से हो सकते है इस बार इंग्लैंड अपने घरेलु मैदानों का अच्छा फ़ायदा उठाना चाहेगी,वैसे भी इंग्लैंड पहले से टेस्ट क्रिकेट में “बेसबॉल” जैसी रणनीति पर टेस्ट क्रिकेट खेलती आयी है इस सीरीज में देखना दिलचस्प होगा की इंग्लैंड अपनी पुरानी रणनीति अपनाता है या फिर कोई बदलावों करता है |    

📺 लाइव मैच कैसे देखें?

  • India vs England Test Series 2025 अगर आप सोच रहे हैं कि India vs England Test Match Live कैसे देखें, तो चिंता की कोई बात नहीं। मैच देखना आजकल पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है:
  • 📺 टीवी पर: Sony Sports Network पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री
  • 📱 मोबाइल पर: Jio Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

ध्यान दें, हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग के लिए इंटरनेट अच्छा होना जरूरी है। अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, 

📊 आंकड़ों की दुनिया: अब तक किसका पलड़ा भारी?

चलिए नजर डालते हैं कुछ India vs England Test Stats पर:

  • अब तक कुल टेस्ट मैच: 136
  • भारत ने जीते: 35
  • इंग्लैंड ने जीते: 51
  • ड्रॉ हुए: 50

इंग्लैंड  में भारत की जीत की संख्या बहुत काम है | पर भारत पिछले कुछ समाये से टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा खेल रहा है 

🌟 किन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर?

  • KL Rahul: पर रहेंगी सब की नज़ारे हाल में काफी अच्छे फार्म में दिखे है 
  • जसप्रीत बुमराह: नई गेंद और पुरानी दोनों से खतरनाक
  • Subhman Gill: इस सीरीज में टीम के युआ कप्तान पर गिल पर भी रहेंगी सब की नज़ारे इन पर होगा बड़ा दारोमदार    

इंग्लैंड की ओर से:

  • जो रूट: भारत में स्पिन के खिलाफ धैर्य से खेलने वाले बल्लेबाज
  • बेन स्टोक्स: ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं

📱 सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है?

हर मैच के दौरान ट्विटर पर #INDvsENG ट्रेंड करता है। Cricket Memes, Expert Reactions, और Highlight Videos की भरमार होती है।

  • Twitter: @BCCI, @ECB_cricket
  • YouTube: Highlights

🏁 निष्कर्ष: क्या भारत फिर से जीतेगा?

India vs England Test Series 2025 का यह मैच रोमांच से भरपूर होगा | इसमें कोई सक नहीं है लेकिन इस बार भारत की यह टीम पिछली बार के मुकाबले काफी कमजोर लग रही है 

सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने की वजह से सारा दारोमदार युआ खिलाड़ियों पर आ गया है टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा के टीम में ना होने से टीम खलेगा | 

इसमें कोई सक नहीं है की टीम सभी खिलाडी अच्छे फार्म से हो के आ रहे है | ऐसे में दोनों टीमों की तैयार है भिड़ने के लिए , जहां हर गेंद पर होगा रोमांच और हर दिन मिलेगा टेस्ट क्रिकेट का असली मज़ा। Read more

Follow us

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *