Rishabh Pant Injury Update: चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए पंत, Ishan Kishan को मिलेगा मौका?

Rishabh Pant Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अंगूठा चोटिल होने के कारण मैदान से एक बार फिर बाहर हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है, की पचावे और आखिरी टेस्ट के लिए इशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ऋषभ पंत को यह चोट पहेली पारी के 68वें ओवर में लगी जब वह 48 गेंदों पर 37 रन बना कर खेल रहे थे, तभी इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद ऋषभ पंत के दाहिने पैर पर जा लगी। जिससे वह दर्द से कराह उठे। चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि वह अपने पैर पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। तुरंत ही मैदान पर फिजियो आये उन्होंने pant की injury का जायजा लिया, चोट ज्यादा गंभीर थी। उनके अंगूठे से खून निकल रहा था, इस के बाद उनको मैदान से बहार लेजाया गया।
Rishabh Pant Injury ने बढ़ाई टीम की चिंता
Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की चिंताए बढाती जा रही। चौथे टेस्ट मैच की पहेली पारी के 68 ओवर में Rishabh Pant की अंगूठे में चोट लगाने की वजह से मैच के बिच में ही मैदान छोड़ कर pant को retired hurt होना पड़ा।
ऐसे में भारत को उनकी बल्लेबाज़ी की कमी खलेगी। क्यों की ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्सन किया है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के पहले मैच 74 रनो की पारी खेली, वही दूसरे टेस्ट मैच में 65 रनो की पारी खेली। इस के बाद Leeds टेस्ट में Rishabh Pant ने दोनों परियो में 134 और 118 रनो की पारी खेली। ऐसे में उम्मीद की जा रही है, की वह पेन किलर ले कर इस मैच में दुबारा बैटिंग के लिए आ सकते है या नहीं इस पर मेडिकल टीम ने अपनी नज़र बनाये हुए है।
I hope it's not a serious injury.
— Sports Wala (@sp0rtswala) July 23, 2025
Right now, he is the backbone of India’s batting lineup.
Get well soon, Rishabh Pant 🙌pic.twitter.com/UZWksUQGdj
क्या Ishan Kishan को मिलेगा मौका?
Ishan Kishan, जो की भारतीय टीम के प्लेइंग 11 से लम्बे समय से बहार चल रहे है। ऐसे में Rishabh Pant के चोटिल होने के बाद Ishan Kishan को भारती टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है। हल ही में Ishan Kishan ने काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया, उन्होंने ने यॉर्कशायर के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार 87 रनो की पारी खेली इस पारी दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया था।
चोट से जूझ रही है भारती टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच चले रहे टेस्ट सीरीज के पाचवे मैच के लिए भारत ने ईशान किशन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है, क्योंकि पाचवे और आखरी मैच के लिए Rishabh Pant उपलब्ध नहीं रहेंगे।
यह मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जायेगा। इससे पहले भारत के 3 और खिलाडी चोट के कारण टीम से बहार हो चुके है। चोटिल होने वाले खिलाडी ऑलराउंडर नितेश कुमार रेड्डी जो घुटने की चोट की वजह से बहार होना पड़ा और तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोट की वजह से इस सीरीज से पहले ही बहार हो चुके है।
Read more: Rishabh Pant Ki Zabardast Comeback Story 2025 – Injury Ke Baad Hero Ki Wapsi!