Unmukt Chand

Unmukt Chand Shines With 50, Los Angeles Knight Riders के लिए खेली शानदार पारी

Unmukt Chand , Los Angeles Knight Riders का आगाज़ 12 जून को हो चूका है, हमें इस टूनामेंट में भारत के पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान Unmukt Chand भी खेलते हुए दिखाई देंगे | लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हु अपने पहले ही मैच में एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा है 

220 रन के टारगेट के बावजूद हार, लेकिन Unmukt Chand का बल्ला बोला

टूनामेंट के तीसरे मुकाबला लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉन्स के बीच खेला गया | सैन फ्रांसिस्को ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 220 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया | लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉस एंजेलिस ने सिर्फ 187 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 32 रनो से हार गई | 

हालांकि, इस मैच में Unmukt Chand 3 नंबर पर बैटिंग करते हुए मात्र32 गेंदों पर 53 रनो की एक बेहतरीन पारी खेली | उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.62 की रफ्तार से बल्लेबाज़ी की | 

शाहरुख खान की टीम से धमाकेदार शुरुआत

गौरतलब है कि लोग यह जान कर हैरान होंगे की लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम के सह-मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हैं, और उन्मुक्त ने उनकी टीम के लिए शानदार आगाज़ की है। सोशल मीडिया पर उनका यह अर्धशतक तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके कमबैक से काफी उत्साहित हैं।

भारत से अमेरिका तक का सफर

Unmukt Chand ने अगस्त 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए। अमेरिकी नागरिकता लेने के बाद वह अब भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सकते हैं, लेकिन आईपीएल वह अब भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है विदेशी प्लेयर के रूप में ।

उन्मुक्त ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बावजूद उन्होंने MLC के जरिए एक बार फिर खुद को साबित करने की कोशिस कर रहे है | 

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी रहा अनुभव

Unmukt Chand का आईपीएल करियर भले ही बहुत ज्यादा लम्बा न रहा हो, लेकिन उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स, और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं। और अभी बहुत सरी लीग मैचों का हिसा रहे चुके है  

 वह मुंबई इंडियंस की 2015 की चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे, जिसे रोहित शर्मा ने लीड किया था।

 इसके अलावा, उन्मुक्त दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए भी खेला है।

2012 U-19 वर्ल्ड कप हीरो

Unmukt Chand
Unmukt Chand

उन्मुक्त चंद को लोग आज भी 2012 अंडर – 19 वर्ल्ड कप के हीरो के रूप में जानती है उनकी शानदार शतकीय पारी को फैंस दौरा याद किया जाता है इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनो की पारी खेल कर ख़िताब भारत के नाम किया था | 

🔍 निष्कर्ष: क्या IPL में दिखेगा उन्मुक्त का जलवा फिर से?

Unmukt Chand ने MLC 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से कर के यह संकेत दे दिया है की अब भी क्रिकेट की भूख बाकी है उनमे | ऐसे में सवाल यह उठता है — क्या आने वाले सालों में हम उन्हें फिर से आईपीएल या किसी और अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में देख पाएंगे? फिलहाल, उनके फैंस को इस प्रदर्शन से काफी उम्मीदें हैं। फैंस की नज़ारे इनके प्रदर्सन पर रहेगी Read more

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *