Who Scored Most Ran in a Test Series, जाने इस सूची किस भारतीय बल्लेबाज़ को मिली जगह !

क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सबसे मुश्किल फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को माना जाता है इस में फॉर्मेट बल्लेबाज़ों की असली परीक्षा होती है। टेस्ट क्रिकेट में कोई जल्दी बाज़ी नहीं होती है, फिर भी बड़े से बड़े बल्लेबाज़ फ़ैल हो जाते है वही कुछ बल्लेबाज़ ऐसे होते है,जो इस फॉर्मेट को खूब एंजोये करते है, और खूब रन बनाते है आज हम बात कर रहे है “Who Scored Most Ran in a Test Series” मतलब टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो की लिस्ट

टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन किसने बनाए?
Who Scored Most Ran in a Test Series: A Deep Dive
एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात होगी तो एक नाम सब से ऊपर है जो पिछले 95 साल नहीं टुटा है यह नाम सर डॉन ब्रैडमैन का है इन्होने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1930 की एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ 974 रन बनाये थे। और अब तक यह रिकॉर्ड दुनिया में कई बड़े से बड़े खिलाडी आये लेकिन यह रिकॉर्ड अब कोई भी नहीं तोड़ पाया है, Which player has most runs in a test series इसका जवाब –Sir Don Bradman है
यहाँ पर हम उन बल्लेबाजों पर भी चर्चा करेंगे जिन्होंने इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। Who Scored Most Ran in a Test Series यह सवाल हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण रहा है।

टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा रन
- अगर बात करें Most runs in a test series by Indian batsman की तो यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कार के नाम है। इन्होने ने यह कारनामा सन 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। यह रिकॉर्ड पिछले 54 सालो से उनके नाम पर दर्ज है, उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की series में 774 रन बनाया था। इस सीरीज़ में उन्होंने ने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाया था
- और दूसरे नम्बर पर इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम आता है। इन्होने ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बहुत शानदार बल्लेबाज़ी किया, इन्होने ने इस सीरीज़ में 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 20 रन से चूक गए, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में shubman Gill 754 रन बनाये।
इस सीरीज़ में इन्होने 4 सेंचुरी लगाया आखरी और अंतिम मैच में गिल ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाज़ी नहीं की इन्होने पहेली पारी में महेज़ 21 और दूसरी पारी में 11 रनो की पारी खेली। हालांकि इस टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इन्होंने ने एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान है
IND vs ENG 2025: कौन बना सबसे बड़ा रन मशीन?
Most runs in a test series IND vs ENG 2025 की बात करे तो इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन भारत के लिए शुभमन गिल ने बनाये है और इनके अलावा KL Rahul ने 532 रन और ऋषभ पंत ने 479 रन बनाये इसके अलावा भारत और इंग्लैंड बिच खेली गयी टेस्ट सीरीज़ में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्सन किया है, लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल पहले नंबर पर है, इस सीरीज़ में उन्होंने कुल 754 रन बनाये है और Most runs in a test series की दौड़ में वह भले ही ब्रैडमैन से पीछे हैं, लेकिन भारत के लिए उन्होंने नया बेंचमार्क सेट किया।
टेस्ट सीरीज़ में रन बनाना इतना मुश्किल क्यों होता है?
टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को 5 दिनों तक लगातार शानदार प्रदर्सन करना होता है। एक छोटी सी गलती से मैच हारने का खतरा बन जाता है। और बल्लेबाज़ों के न सिर्फ रन बनाना होता है बल्कि विकेट भी बचानी होती है। और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता रहता है वैसे ही तेज़ गेंदबाज़ो और स्पिनर पिच की स्थिति खेल को मुश्किल बनाती है। इसलिए Who scored most runs in a test series जैसे आंकड़े बहुत अहम माने जाते हैं।
टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाए
रैंक | खिलाड़ी का नाम | रन | सीरीज़ | साल |
---|---|---|---|---|
1 | डॉन ब्रैडमैन | 974 | Eng vs Aus | 1930 |
2 | सुनील गावस्कर | 774 | Ind vs WI | 1971 |
3 | शुभमन गिल | 754 | Ind vs Eng | 2025 |
4 | ब्रायन लारा | 688 | WI vs SL | 2001 |
5 | यशस्वी जायसवाल | 683 | Ind vs Eng | 2025 |
भारतीय टेस्ट इतिहास में कुछ यादगार पारियां
- 2025 में शुभमन गिल ने इंडियन फैंस को नए हीरो की झलक दिखाई।
- 2014 में विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर चार शतक ठोके और 593 रन बनाए।
- 2003 में राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त 619 रन बनाए थे।
निष्कर्ष (Conclusion)
अब जब आपसे कोई पूछे – Who scored most runs in a test series या Most runs in a test series by Indian batsman, तो आप न सिर्फ आंकड़े बता सकते हैं बल्कि उनके पीछे की कहानियां भी सुना सकते हैं।
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, यह जज़्बातों और संघर्षों का संगम है – और टेस्ट क्रिकेट तो उसकी आत्मा।